Tuesday, April 10, 2012

राज बब्बर

ऐसा लगता है जैसे राहुल गाँधी को उ प के लिए सही प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है । राज बब्बर जो की पिछले १५ वर्षों से सक्रिय राजनीती में हैं और वे पिछले लोक सभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे । उन्होंने उस वक़्त अह्किलेश यादे की पत्नी को हरा कर लोक सभा में प्रवेश किया था । अब लगता है की श्री बब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सँभालने के लिए कहा जायेगा , अभी जो परिश्थिति है उस हिसाब से यही सही होगा .